हो जाइये सावधान, कहीं यूट्यूब का ज्ञान आपके लिए जानलेवा न बन जाये

हो जाइये सावधान, कहीं यूट्यूब का ज्ञान आपके लिए जानलेवा न बन जाये

Khayati
Edited By: Khayati

विजयबाड़ा: एक हैरान कर देने घटना सामने आई है, जिसमे एक व्यक्ति अपने लिंग को बदलवाने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठा। आंध्र प्रदेश में फार्मेसी (Pharmacy) के छात्रों ने यूट्यूब (Youtube) पर एक वीडियो देखकर उसका सेक्स चेंज करने के लिए सर्जरी करने की कोशिश की। सर्जरी (Surgery) के दौरान खून बहना तेज़ हो गया जिसके चलते व्यक्ति की मौत हो गई।

मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का है। जहाँ एक निजी होटल के एक कमरे में बिना किसी डॉक्टर (Doctor) की मौजूदगी के कुछ छात्रों ने एक व्यक्ति पर यूट्यूब में वीडियो देखकर प्रजनन अंगों (reproductive organs) को बदलने की कोशिश करना शुरू कर दिया। इस मामले में ओप्रशन करने वाले बी फार्मा (B Pharma) के छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित अपना लिंग चेंज कराना चाहता था इसलिए वह ऐसे लोगों के तलाश में था जो उसका लिंग चेंज कर सके। फिर सोशल मीडिया (social media) पर उसका संपर्क फार्मेसी के छात्रों से हुआ। उसने उन्हें एक निजी होटल में बुलाया और उन्हें सारी बात बताई जिसके बाद उन छात्रों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सर्जरी करना शुरू कर दिया। इससे पहले छात्रों ने उसे बहुत यकीन दिलाया कि वह उसे कुछ नहीं होने देंगे।

छात्रों ने पीड़ित का ऑप्रेशन करना शुरू किया तो उसके ब्लीडिंग होना शुरू हो गई। ब्लीडिंग (bleeding) इतनी अधिक होना शुरू हो गई उसे काबू करना मुश्किल हो गया। छात्रों ने पीड़ित को ब्लड रोकने की इतनी अधिक दवाई दे दी कि बॉडी में ब्लड जमने से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है पीड़ित विजयबाड़ा (Vijayawada) के कामेपल्ली गांव का रहने वाला है। उसकी शादी 2019 में हुई थी। वह एक दिहाड़ी मज़दूर था। 2020 में उसका तलाक भी हो गया था जिसके बाद वह एक ट्रांसजेंडर के संपर्क में आया और अपने जेंडर को चेंज कराना चाहता था। उसकी इस इच्छा के चलते जान से हाथ धोना पड़ा।

.
calender
27 February 2022, 06:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो