बीयर, गांजा और... सुहागरात के दिन दुल्हन की ऐसी डिमांड, दूल्हे के फूले हाथ-पांव
Saharanpur News: सहारनपुर में सुहागरात के दिन एक दुल्हन ने मुंह दिखाई में बीयर और गांजे की मांग कर दी. जिसको सुनकर दूल्हा हैरत में पड़ गया. इसके साथ ही, दूल्ह ने साथ रहने से भी इंकार कर दिया. वहीं, मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सुहागरात के दिन ही दुल्हन ने अपने दूल्हे से बीयर, गांजा और बकरे के मांस की मांग की. यह सुनते ही दूल्हा घबरा गया और उसने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
लुधियाना से हुआ रिश्ता तय
सहारनपुर के पुराने शहर कॉलोनी में रहने वाले युवक की शादी लुधियाना की एक लड़की से तय हुई थी. यह रिश्ता एक पंडित ने करवाया था, जिसने इसके लिए दूल्हे के परिवार से 85 हजार रुपये लिए थे. शादी पूरे धूमधाम से संपन्न हुई, लेकिन सुहागरात के दिन दुल्हन की मांग ने सभी को हैरान कर दिया.
दुल्हन पर थर्ड जेंडर होने का आरोप
दूल्हे ने आरोप लगाया है कि दुल्हन असल में महिला नहीं, बल्कि थर्ड जेंडर है. उसने कहा कि वह ऐसी महिला के साथ नहीं रह सकता जो शराब, मांस और गांजे की आदी हो. दूल्हा किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को निभाने के लिए तैयार नहीं है.
पुलिस थाने में पहुंचा मामला
दुल्हन की मांग और दूल्हे के आरोप के बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस दोनों पक्षों को सुलह के लिए समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. दूल्हा पक्ष ने इस शादी को धोखा बताया है, जबकि दुल्हन ने अपने आरोपों पर सफाई दी है.
पंडित पर भी उठे सवाल
दूल्हे के परिवार ने शादी करवाने वाले पंडित पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पंडित ने इस रिश्ते के लिए 85 हजार रुपये लिए थे और उन्हें धोखे में रखा. हालांकि, पुलिस ने अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. मामला अभी भी चर्चा में बना हुआ है.