Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सुहागरात के दिन ही दुल्हन ने अपने दूल्हे से बीयर, गांजा और बकरे के मांस की मांग की. यह सुनते ही दूल्हा घबरा गया और उसने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
सहारनपुर के पुराने शहर कॉलोनी में रहने वाले युवक की शादी लुधियाना की एक लड़की से तय हुई थी. यह रिश्ता एक पंडित ने करवाया था, जिसने इसके लिए दूल्हे के परिवार से 85 हजार रुपये लिए थे. शादी पूरे धूमधाम से संपन्न हुई, लेकिन सुहागरात के दिन दुल्हन की मांग ने सभी को हैरान कर दिया.
दूल्हे ने आरोप लगाया है कि दुल्हन असल में महिला नहीं, बल्कि थर्ड जेंडर है. उसने कहा कि वह ऐसी महिला के साथ नहीं रह सकता जो शराब, मांस और गांजे की आदी हो. दूल्हा किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को निभाने के लिए तैयार नहीं है.
दुल्हन की मांग और दूल्हे के आरोप के बाद मामला पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस दोनों पक्षों को सुलह के लिए समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. दूल्हा पक्ष ने इस शादी को धोखा बताया है, जबकि दुल्हन ने अपने आरोपों पर सफाई दी है.
दूल्हे के परिवार ने शादी करवाने वाले पंडित पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पंडित ने इस रिश्ते के लिए 85 हजार रुपये लिए थे और उन्हें धोखे में रखा. हालांकि, पुलिस ने अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. मामला अभी भी चर्चा में बना हुआ है.
First Updated : Thursday, 19 December 2024