न पुलिस का खौफ, न कानून का डर, बिहार में खुलेआम घूम रहे बदमाश, केंद्रीय मंत्री के मामा को मारी गोली

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले एक बाद एक गोलीबारी और हत्याओं की घटनाओं से बिहार में कोहराम मच गया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की आपसी झगड़े में गोली लगने से मौत हो गई. इसके अलावा एक और केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों का बोलबाला है. बेगूसराय में गुरुवार रात केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर से सांसद राज भूषण निषाद के मामा की गोली मार दी गई.इस हमले में मंत्री के मामा मलिक सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की बताई जा रही है. यह घटना पिछले हफ्ते बिहार में पुलिसकर्मियों की हत्या और गुरुवार को एक अन्य केंद्रीय मंत्री के भतीजे की हत्या के बीच हुई है.

घर लौटते समय गोली मारी गई

सहनी ने बताया कि गुरुवार रात को जब वह अपनी दुकान से लौट रहे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई. उन्होंने बताया कि जब मैं दुकान बंद करके लौट रहा था, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली मेरे पैर में लगी. गोली लगते ही मलिक सहनी बेहोश हो गए और अपराधी मौके से भाग गए. मलिक सहनी ने कहा कि मेरे बेटे का पिछले दिन इलाके के कुछ गुंडों से झगड़ा हुआ था और उसी का नतीजा यह हुआ कि गोली चलाई गई. घटना की जानकारी मिलते ही चेरिया बरियारपुर से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल से कई गोलियों के खोखे भी बरामद किए हैं.

केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार की हत्या 

यह घटना उसी दिन हुई जब बिहार के भागलपुर के जगतपुर गांव में पीने के पानी को लेकर हुए विवाद में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विश्वजीत यादव के बीच पीने के पानी को लेकर झगड़ा हो गया और मामूली लड़ाई ने हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों के बीच गोली चली, जिसमें एक भांजे की जान चली गई. घटना गुरुवार सुबह जगतपुर में मंत्री के साले रघुनंदन यादव के आवास पर हुई. 

मौके पर मौजूद लोगों  ने दावा किया कि जयजीत को पानी पिलाते समय एक नौकर ने अपना हाथ पानी में डाल दिया. इससे दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हो गई. इलाके के लोगों के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच पहले से ही रिश्ते खराब थे.

calender
21 March 2025, 11:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो