चुनाव से पहले CM शिंदे ने चला दांव! निम्न स्तर के सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बीच सीएम शिंदे ने चुनाव के ऐलान से पहले निम्न स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की है. इसके साथ ही बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के कर्मचारियों को भी 29 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा, जो पिछले साल के मुकाबले 3 हजार रुपये ज्यादा है. इसके अलावा किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी बोनस दिया जाएगा.
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जनता के वोट बैंक को साधने के लिए एक दांव खेला है. हालांकि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में 26 नवंबर को 1 चरण में चुनाव होगा. वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
इसके साथ ही हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूरी डिटेल पर नजर डालें तो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं.
पहली बार वोट डालने वाले मतदाता
पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. वहीं महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, राजीव कुमार ने कहा कि इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे.
निम्न स्तर के सरकारी कर्मचारियों को CM शिंदे की सौगात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम शिंदे ने चुनाव के ऐलान से पहले निम्न स्तर के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की है. इसके साथ ही बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के कर्मचारियों को भी 29 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा, जो पिछले साल के मुकाबले 3 हजार रुपये ज्यादा है. इसके अलावा किंडरगार्टन शिक्षकों और आशा वर्कर्स को भी बोनस दिया जाएगा.
बीएमसी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की मांग
हाल ही में राज्यसभा सांसद रामदास आठवले की अध्यक्षता वाले नगर मजदूर संघ ने बीएमसी कर्मचारियों के लिए 40,000 रुपये दिवाली बोनस की मांग की थी. यूनियन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नगर निगम आयुक्त से कर्मचारियों को एक्स ग्रेसिया बोनस देने का अनुरोध किया था. पिछले साल, 8 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी कर्मचारियों को 26,000 रुपये दिवाली बोनस देने की घोषणा की थी.