Bengaluru: घर के अंदर मृत मिले परिवार के 4 सदस्य, जांच में जुटी पुलिस
बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. यह घटना बेंगलुरु के आरएमवी द्वितीय स्टेज इलाके में हुई है. मृतकों में एक सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट, उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल हैं.
कर्नाटक के बेंगलुरु जिले के सिंगनायकनहल्ली में एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए. मृतकों में अविनाश (33), उनकी पत्नी ममता (30) और उनकी पांच व तीन वर्षीय बेटियां शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, शव घर में फंदे से लटका मिला, जबकि अन्य सदस्यों के शव भी घर के भीतर मिले. अविनाश पेशे से कैब चालक थे, और परिवार पिछले पांच-छह साल से इस क्षेत्र में रह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी
मृतक परिवार की पहचान 38 वर्षीय अनूप कुमार, उनकी 35 वर्षीय पत्नी राखी, 5 वर्षीय बेटी और 2 वर्षीय बेटे के रूप में हुई है. यह परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का मूल निवासी था और बेंगलुरु में किराए के मकान में रहता था. अनूप कुमार बेंगलुरु की एक निजी फर्म में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ इस मकान में रह रहे थे.
अज्ञात परिस्थितियों में मिले शव
परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर मृत पाए गए हैं जिसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पड़ोसियों ने दी सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में इसकी सुचना दी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
पड़ोसियों ने दी सूचना
पुलिस को इस घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा दी गई, जिन्होंने परिवार के घर से कोई हलचल न होने पर संदेह जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो परिवार के सभी सदस्य मृत पाए गए. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. परिवार के अन्य सदस्यों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है. मौत के कारणों का पता लगने के बाद ही सटीक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.