चंडीगढ़। चीन में कोरोना खतरनाक शक्ल ले चुका है। जिसे देखते हुए भारत सरकार भी खास सावधानियां बरत रही है। सभी राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं और उन्होंने बकायदा कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने की बात कही है।उधर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार लगातार ये मांग उठा रही है कि चीन से आने वाली उठानों पर तुरंत रोक लगाई जाए।
इसी सिलसिले में पंजाब सरकार भी एक्टिव हो गयी है और वह कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान कोरोना के हालात पर राज्य के स्वास्ख्य विभाग के अधिकारियों के साथ पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ सचिवालय में बैठक करेंगे।