वाल्मीकि जयंती पर बोले भागवत- अब तक जो पिछड़े माने जाते थे वो पिछड़े नहीं रहेंगे

कानपुर के फूलबाग में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की इस दौरान भागवत ने कहा कि अब तक जो पिछड़े माने जाते थे वो पिछड़े नहीं रहेंगे

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

कानपुर के फूलबाग में वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने शिरकत की इस दौरान भागवत ने कहा कि अब तक जो पिछड़े माने जाते थे वो पिछड़े नहीं रहेंगे। वो बराबरी से सबके साथ बैठेंगे, हमने यह व्यवस्था बना दी है। लेकिन केवल व्यवस्था बनाने से नहीं होता मन बदलना पड़ता है। बाबा साहब अंबेडकर ने संसद में संविधान देते समय बताया था कि अब तक जो पिछड़े माने जाते थे वो पिछड़े नहीं रहेंगे। वो बराबरी से सबके साथ बैठेंगे, हमने यह व्यवस्था बना दी है। लेकिन केवल व्यवस्था बनाने से नहीं होता मन बदलना पड़ता है।

उन्होंने कहा था कि व्यवस्था करके राजनीतिक और आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान की है... लेकिन यह तभी साकार होगी जब सामाजिक स्वतंत्रता आएगी और इसलिए दूसरे डॉक्टर साहब ने 1925 से नागपुर से उस भाव को संघ के द्वारा लाने का काम किया। समाज का कोई अंग दुख में है तो समाज सुख में नहीं रह सकता। हमें अच्छा होने के लिए समाज को भी अच्छा होने की आवश्यक्ता है। जब जो होना संभव है तब वो होते चलेगा। हम ऐसे ही आगे बढ़ेंगे तो 25-30 साल बाद वाल्मीकि की एक ऐसी जयंती आएगी जिसे पूरी दुनिया संपन्न करेगी।

और पढ़े...

केजरीवाल, भगवंत मान आज गुजरात में दो रैलियों को संबोधित करेंगे

calender
09 October 2022, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो