भारतीय किसान यूनियन (BKU): कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र कमिश्नरी पर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिला अध्यक्ष राजेश यादव और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने ज्ञापन देते हुए मांग की के मंडल के सभी चीनी मिलों
संवाददाता- खिज़र अंसारी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र कमिश्नरी पर पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के जिला अध्यक्ष राजेश यादव और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने ज्ञापन देते हुए मांग की के मंडल के सभी चीनी मिलों पर किसानों का बकाया भुगतान 15 दिन के अंदर कराया जाए किसान यूनियन अध्यक्ष का कहना है कि जो भी हमारा पुराना भुगतान है वह नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते हम अपने ज्ञापन देते हुए मांग करते हैं कि हमारा जल्द से जल्द बकाया भुगतान कराया जाए और गन्ने का भाव भी ₹450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए और और विद्युत कंडक्टेड बेल बहुत ज्यादा आ रहा है।
जिसके चलते हमें विद्युत विभाग द्वारा दी कोई सुविधा आनंद कराई जाए और कहां की यहां की बिजली चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर भी रोक लगाई जाए और इसकी जांच कराई जाए और कहा कि जिस पर दादा बिल हो जाता है तो संविदा कर्मी बिना किसी नोटिस के कनेक्शन काट कर चले जाते हैं और कहा कि हमारी मांग है कि विद्युत विभाग के लोग एक हफ्ते पहले नोटिस देकर कनेक्शन काटे इसको लेकर आज हमने धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगे रखी।