रिपोर्ट- पीयूष बिरथरिया (भिंड, मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश। शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक, कमलेश कुमार अति. पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश एवं निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अवैध हथियार रखने व बेचने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी सिटी कोतावली भिण्ड व उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार, दिनांक 10.11.22 को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति गुरुनानक स्कूल (वीरेन्द्र नगर) के पास में मोटर साईकिल लेकर खड़े हैं। जिसमें एक व्यक्ति के पास सफेद बैग है जिसमें अवैध हथियार है, जिसे विक्रय करने के लिए ग्राहक के इन्तजार में वो दोनों खड़े है।
बस फिर क्या था पुलिस सूचना के आधार पर मौका-ए-वारदात पहुंची, जहां पर खड़े दो आरोपियों में एक आरोपी मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया है। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से, 02 पिस्टल 32 बोर की देशी, 02 मैग्जीन 32 बोर की और 02 जिन्दा राउण्ड 32 बोर के जप्त किए गए, जिसकी कुल कीमत 55,000 रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 496/22, धारा 25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त किए गए अवैध औजार-
1- 02 पिस्टल 32 बोर की देशी,
2. 02 मैग्जीन 32 बोर की,
3. 02 राउण्ड 32 बोर के जप्त किए गए, जिसकी कुल कीमत 55,000 रुपए है। First Updated : Friday, 11 November 2022