संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)
हरियाणा। भिवानी में पंचायत चुनाव घोषित हो चुके है, पहले चरण में भिवानी का नाम भी है, जहां चुनाव होने है। भिवानी उपमंडल अधिकारी नागरिक संदीप अग्रवाल ने आज भिवानी उपमंडल में होने वाले चुनाव के लिए सभी को ट्रेनिंग दी।
कल से चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, सभी कर्मचारियों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार से चुनाव करवाने है। उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि 110 भिवानी उपमंडल के आरो व एआरओ लगाए गए है।
किसी को दिक्कत ना हो इसके लिए टेबल बनाई गई है, सरपंच व पांच पद के लिए नामांकन कल से होंगे। उन्होंने बताया कि भिवानी जिला सवेंदनशील है, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी अपना कार्य कर रहा है। चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से होगा।
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग वोट डाले इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ट्रेनिंग लेने आए कर्मचारियों का कहना था कि आज उन्हें ट्रेनिंग मिली है और वे इसी आधार पर कल नामांकन प्रक्रिया शुरू करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आज सभी प्रकार से उन्हें जानकारी दे दी गई है। First Updated : Thursday, 13 October 2022