संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)
हरियाणा। भिवानी में हो रहे पंचायती राज चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन आज भिवानी जिला के गांव धनाना में रोड शो निकाल रहे एक प्रत्याशी के काफिले में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों व्यक्ति भिवानी जिला के गांव तालु के निवासी थे, जो भिवानी जिला के जिला परिषद वार्ड नंबर-2 के प्रत्याशी नरेंद्र तालु के प्रचार में शामिल रोड शो में ट्रैक्टर की छत पर सवार थे।
इसी दौरान जब काफिले का ट्रैक्टर गांव धनाना से गुजर रहा था तो वे बिजली की तारों की चपेट में आए, इसमें 45 वर्षीय राजेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा 25 वर्षीय प्रदीप की अस्पताल में मौत हो गई। भिवानी जिला के जिला परिषद की 22 सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होना है।
आज इस चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इसी को लेकर जिला परिषद प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर पूरा जोर लगा रखा है। इसी दौरान भिवानी जिला के वार्ड 2 के प्रत्याशी नरेंद्र तालु के रोड शो काफिले के दौरान यह दुर्घटना घटी। इस दुर्घटना में उन्ही के गांव तालु के निवासी 45 वर्षीय राजेश एक बेटे व एक बेटी के पिता है, जिनकी करंट लगने से मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद काफिले में उपस्थित अन्य लोग इस दुर्घटना में शिकार हुए दोनों को एक निजी अस्पताल में ले गए, जिसके बाद इन्हे सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में परिजनों से बातचीत के बाद फिलहाल इत्तफाकिया मौत की प्राथिमिकी दर्ज कर लिया है। वार्ड नंबर-2 से प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सेठी धनाना ने कहा कि गांव तालु के दो युवाओं की करंट लगने से मौत हो गई जो कि दुखद है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पूरे गांव में दुख की लहर है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वार्ड नंबर-2 से प्रत्याशी है, लेकिन इंसानियत के नाते पीड़ित परिवार के साथ है। इस मामले में सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि आज पुलिस विभाग द्वारा दो व्यक्तियों के शवों को सामान्य अस्पताल में लाया गया था, जिनके शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस को सौंप दिया गया है। First Updated : Friday, 28 October 2022