बच्चों की सैलानी करामात! YouTube से सीखकर बनाया रिमोट बम, साइंस टीचर की उड़ा दी कुर्सी

Shocking News: हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) जिले के सरकारी स्कूल में कक्षा-12 के स्टूडेंट्स ने साइंस के पीरियड में ऐसा दिमाग लगाया है, जिसे जानकर आप एक बार तो कहेंगे कि जोरदार वैज्ञानिक मिल गए, लेकिन दूसरे ही पल खौफ से भर जाएंगे. इन स्टूडेंट्स ने महिला साइंस टीचर से डांट-फटकार का बदला लेने के लिए उनकी कुर्सी के नीचे बम लगा दिया.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Shocking News: हरियाणा के भिवानी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपनी टीचर की कुर्सी के नीचे एक पटाखा नुमा बम लगा दिया. इस धमाके में महिला टीचर बाल-बाल बच गईं. अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में एक्शन लिया है और आरोपित छात्रों को स्कूल से निकाल दिया है.

यह घटना भिवानी जिले के बोपाड़ा गांव के एक सरकारी स्कूल की है. पांच दिन पहले, शनिवार को, 12वीं कक्षा में पढ़ाई चल रही थी. इस दौरान कुछ बच्चों ने टीचर की कुर्सी के नीचे एक बम जैसा पटाखा फिट कर दिया. जैसे ही बम फटा, महिला टीचर बाल-बाल बच गईं. आरोप है कि एक छात्र ने बम बनाया, दूसरे ने उसे कुर्सी के नीचे रखा और तीसरे ने रिमोट से बटन दबाकर बम ब्लास्ट किया.

शिक्षा विभाग का एक्शन

घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की. जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि घटना के दिन ही बीओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी जवाब तलब किया था. इसके बाद उन्होंने खुद स्कूल जाकर पूरी क्लास और ग्राम पंचायत के लोगों को बुलाया. नरेश महता के अनुसार, कक्षा के 15 छात्रों में से 13 बच्चों ने इस घटना में हिस्सा लिया था. एक बच्चे ने बम बनाया, दूसरे ने उसे कुर्सी के नीचे रखा और तीसरे ने बटन दबाया.

क्या हुआ बच्चों के साथ?

नरेश महता ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने की बात की गई थी, लेकिन उनके परिजनों ने माफी मांग ली और लिखित में माफी दी. महिला टीचर ने भी बच्चों को माफ कर दिया. हालांकि, बच्चों को एक चेतावनी दी गई और मामले को यहीं समाप्त कर दिया गया. नरेश महता ने कहा कि अगर ये बच्चे कुछ अच्छा कर रहे होते, जैसे कि मॉडल बनाते तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन अब इस घटना को चेतावनी के तौर पर निपटा लिया गया है.

क्या था इस घटना का कारण?

बताया गया है कि ये बच्चे इस खतरनाक काम को यूट्यूब से देखकर करने लगे थे. हालांकि, बम फटने से टीचर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कुर्सी के नीचे छेद हो गया था. यह घटना स्कूल में छात्रों के लिए एक बड़ा सबक साबित हो सकती है, और इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जरूरी कदम उठाए हैं.

calender
15 November 2024, 02:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो