रिपोर्ट- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)
हरियाणा। भिवानी जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनांव 30 अक्टूबर को सम्पन्न होने के बाद अब उनकी किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद है। मशीनों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में थ्री लेयर सुरक्षा बनाकर स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है।
मतों की गणना 27 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू की जाएगी। यह बात रिटर्निंग अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का दौरा करने के बाद कही। रिटर्निंग अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खंड भिवानी के 259 बूथों के लिए 14 टेबलों पर 19 राउंड में मतगणना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य की मतगणना एजेंट पास के लिए आवेदक निर्धारित प्रोफार्मा में पुलिस वैरीफिकेशन करवाकर सभी दस्तावेज संलगन करें। इसके लिए स्थानीय बीडीपीओं कार्यालय में डेस्क बनाया गया है और जिला परिषद की मतगणना एजेंट पास के लिए लघु सचिवालय चुनाव कार्यालय से संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि भिवानी ब्लॉक की मतगणना स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के हॉल नंबर एक में 27 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध कर दिए गए है। रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों के मतगणना एजेंटों से खासतौर पर अपील करते हुए कहा है कि वे अपने साथ अपना पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं।
क्योंकि इसके बिना उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा मतगणना हाल में किसी को मोबाईल या अन्य कोई सामान साथ लेकर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य की मतगणना एजेंट पास के लिए इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रोफार्मा भरकर आधार कार्ड व फोटो के साथ स्थानीय बीडीपीओं कार्यालय डेस्क पर व जिला परिषद की मतगणना एजेंट पास के लिए लघु सचिवालय स्थित चुनाव कार्यालय में जमा करवाएं। First Updated : Saturday, 19 November 2022