भिवानी: भारत सरकार की अनूठी योजना, अब आप भी डाक टिकट पर छपवा सकेंगे अपनी खुद की तस्वीर

भारत सरकार माई स्टांप योजना के जरिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रख सकते हैं

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

हरियाणा। भारत सरकार माई स्टांप योजना के जरिए एक खास स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी यादों को संजो कर रख सकते हैं। मतलब अब आप अपने विवाह, शादी की सालगिरह और जन्मदिन के अवसर पर डाक टिकट जारी करवा सकेंगे। इसके लिए आपको मात्र तीन सौ रुपए ही खर्च करने की जरूरत होगी।

आप को बता दें कि तीन सौ रुपए में 12 डाक टिकट आप प्रदेश के किसी भी प्रधान डाकघर में आसानी से बनवा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अपनी फोटो वाला डाक टिकट के पाने के लिए आपको अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए डाक विभाग अधिकारी ने बताया कि फोटो वाले डाक टिकट जारी करवाने के लिए केवल एक शर्त है कि, जिस व्यक्ति की तस्वीर का आप डाक टिकट जारी करवाना चाहते हैं, वह व्यक्ति जीवित तथा भारत का नागरिक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि भिवानी डाक घर मे माई स्टाम्प के लिए 52 एप्लिकेशन आई थीं। आवेदकों को डाक टिकट पर उनका फोटो चस्पा करके जारी कर दिया गया है।

calender
18 November 2022, 01:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो