Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस युवक का नाम रामबाबू यादव है और वह भोजपुर जिले के शाहपुर थाना स्थित डुमरियां गांव का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने डुमरियां गांव से की, और उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
भोजपुर के एसपी राज ने इसकी पुष्टि की और बताया कि गिरफ्तार आरोपित को पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, अब तक भोजपुर जिले में उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है, और उससे पूछताछ की जा रही है.
मामला एक दिसंबर का है, जब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बिहार का सदस्य बताता है और कहता है कि उसका गैंग पप्पू यादव को मारने जा रहा है. वीडियो में धमकी दी गई थी कि पांच से छह दिनों में पप्पू यादव का कत्ल किया जाएगा.
गिरफ्तार आरोपी रामबाबू यादव इस वीडियो में दिखाई दे रहा था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर उसे पकड़ा. प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया कि वह मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था, और पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की जांच कर रही है.
यह पहला मामला नहीं है जब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी पप्पू यादव को धमकियां मिल चुकी हैं. 29 नवंबर को भी उन्हें एक बार फिर ऐसी ही धमकी दी गई थी. उस समय पुलिस ने दिल्ली और अन्य स्थानों से कुछ गिरफ्तारी भी की थी.
पप्पू यादव को लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं, खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से. इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को इसी गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं और उनके घर के बाहर फायरिंग भी हो चुकी है. इसी तरह, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने उनके बेटे से मुलाकात की थी.
पप्पू यादव ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर यह भी लिखा था कि अगर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए तो वह 24 घंटे के भीतर लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को खत्म कर सकते हैं. इस बयान के बाद से पप्पू यादव को गैंग से और भी धमकियां मिलने लगी हैं, और अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. First Updated : Tuesday, 03 December 2024