भोपाल: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्‍कर, एक की मौत

बिलखिरिया के भोपाल-रायसेन मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार कार की टक्कर लगते ही सड़क पर करीब बीस फीट तक घिसटते चले गए और बुरी तरह से घायल हो गए

calender

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी में बिलखिरिया के भोपाल-रायसेन मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार कार की टक्कर लगते ही सड़क पर करीब बीस फीट तक घिसटते चले गए और बुरी तरह से घायल हो गए।

दोनों घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर कार को जब्त कर लिया है और कार चालक की तलाश कर रही है।

बिलखिरिया पुलिस के अनुसार ग्राम नीमखेड़ा जिला रायसेन निवासी वरुण जाटव (17 साल) निजी काम करता था। वहीं जांच अधिकारी रूपेश जादौन ने बताया कि वरूण अपने गांव से भोपाल के रायसेन रोड के पास काम के सिलसिले में आया था। वह अपने गांव के लड़के रवि जाटव को साथ लेकर आया था और बाइक रवि ही चला रहा था।

कार ने मुड़ते समय मारी टक्कर -

जानकारी के अनुसार सैम कालेज के पास हाइवे से सर्विस रोड की तरफ जैसे ही उनकी बाइक मुड़ी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने उन्‍हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से करीब बीस फीट तक बाइक सवार घिसटते चले गए। इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे वरुण को सिर और शरीर के नाजुक अंगों में गंभीर चोट लगी।

आसपास के लोग वरूण और रवि को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान वरूण की मौत हो गई। जबकि रवि के पैर में फ्रेक्चर हो गया है। पुलिस को मौके से रवि का हेलमेट भी मिल गया है, बता दें कि हेलमेट पहने होने के कारण रवि को सिर में चोट नहीं लगी है।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: महिला थाने में पदस्थ एएसआई का शव कुएं में फांसी पर लटका मिला

 

  •  
First Updated : Thursday, 22 December 2022