भोपाल: छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा, पटाखे जलाने से लगी आग

राजधानी के भेल में टैगोर नगर फेस 2 में सोमवार को सुब‍ह छठ पूजा के दौरान पटाखे जलाने से आग लग गई। फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया

मध्य प्रदेश। राजधानी के भेल में टैगोर नगर फेस 2 में सोमवार को सुब‍ह छठ पूजा के दौरान पटाखे जलाने से आग लग गई। फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि छठ पूजन के दौरान पटाखे जलाए जा रहे थे, जिनकी चिंगारी टेंट हाउस के गद्दों में लग गई थी।

घटना के कुछ समय में ही भारी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए थे, कितना नुकसान हुआ है, इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। उल्‍लेखनीय है कि इस चार दिवसीय त्‍योहार का सोमवार को समापन हुआ। सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने आतिशबाजी की थी।

बताया जा रहा है कि इन चिंगारी के टेंट हाउस में पहुंचने से ही आग भडकी थी, भारी संख्‍या में जन समूह होने के कारण किसी ने नगर निगम को सूचना दी थी। जल्‍दी से फायर ब्रिेगेड पहुंचने से आग पर नियंत्रण किया गया और एक बड़ी अनहोनी को टाला गया।

टल गया बड़ा हादसा -

गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ महा पर्व का आज सुबह सूर्य को जल अर्पित करने के बाद समापन हो गया है। इसी के बाद घाट पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी की थी जिसकी चिंगारी वहां लगे टेंटों तक पहुंच गयी और आग लग गयी। आग लगते ही सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

calender
31 October 2022, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो