भोपाल: रेलवे पुलिस के जवान पर नशे में युवकों ने किया हमला, वर्दी फाड़ी और गाली-गलौज
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शराब पीने से रोकने पर नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान दौलत खान की वर्दी फाड़ी और उन्हें जमकर पीटा. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में शनिवार रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उनकी वर्दी फाड़ी, गाली-गलौज की और धार्मिक टिप्पणियां कीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई राजनीतिक पार्टियां प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं.
शनिवार रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में दुकानें और रेस्टोरेंट बंद कराने पहुंची थी. इस दौरान कुछ युवक स्टेशन परिसर में कार में शराब पी रहे थे. हेड कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें शराब पीने से रोका, तो युवक गुस्से में आ गए और बहस शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने दौलत खान पर हमला किया, उन्हें कार में गिराकर मारा, वर्दी फाड़ दी और गंभीर चोटें आईं.
साथी जवानों ने बचाने की कोशिश की
दौलत खान को पीटते देख, उनके साथ के जवान संदीप और कमल रघुवंशी उन्हें बचाने पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और धार्मिक टिप्पणी की. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं.
पुलिस कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. घायल जवान दौलत खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम बनाई गई है.
वीडियो में क्या था?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलते हुए जवान की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने धार्मिक टिप्पणियां भी की थीं. वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


