Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी जीत के दावे कर रही है. बीजेपी ने अपना सीएम उम्मीदवार नायब सिंह सैनी को बनाया है लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपना सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. इस बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. हुड्डा का कहना है कि जिस तरह से उनकी पार्टी का लोग समर्थन कर रहे हैं उससे लगता है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने खुद को कांग्रेस का सीएम फेस भी बताया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बयान कहा कि कांग्रेस सरकार बनाती है, तो वह मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और जनता का समर्थन प्राप्त करेगी. हुड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता राज्य के विकास और लोगों की भलाई है. कांग्रेस की रणनीति पर भी जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता के मुद्दों को उठाएगी.
गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हमें जिस प्रकार से जनसमर्थन मिल रहा है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि लोग मन बना चुके हैं कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की होगी. भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने एएनाई से बातचीत के दौरान कहा कि विधायक जिसको चुनेंगे वह मुख्यमंत्री होगा और हाईकमान तय करेगा. इसके साथ उन्होंने ये भी दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी और अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी. उन्होंने ये भी नारा दिया कि न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये दावा किया है कि उन्हें 36 बिरादरी के लोगों का समर्थन मिल रहा है. हम जहां-जहां गए उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है. हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उधर भाजपा के सीएम फेस नायब सिंह सैनी भी दावा कर रहे हैं कि वो जहां भी जा रहे हैं उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है. लोगों ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है.