अकाली दल से सस्पेंड होने के बाद मीडिया के सामने आई बीबी जागीर

पार्टी से सस्पेंड होने के बाद बीबी जागिर कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, वह पंथ और पार्टी की सेवक हैं और उन्होंने कभी भी पार्टी या पार्टी के किसी नेता के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। वे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ने के अपने स्टैंड पर कायम हैं।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

शिरोमणि अकाली दल ने एसजीपीसी चुनाव से पहले विरोधी गतिविधियों के चलते बीबी जागीर कौर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनको पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। 9 नवंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान व कार्यकारी सदस्यों के चुनाव होंगे। बीबी जागिर को पार्टि से सस्पेंड करने के बाद भी वे चुनाव लड़ने पर अड़ी है।

पार्टी से सस्पेंड होने के बाद बीबी जागिर कौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, वह पंथ और पार्टी की सेवक हैं और उन्होंने कभी भी पार्टी या पार्टी के किसी नेता के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। वे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ने के अपने स्टैंड पर कायम हैं। इसके अलावा बीबी जागिर ने अपनी भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे खारिज करते हुए कहा कि, मैं अकाली दल की सेवादार हूं, अकाली दल द्वारा दिए गए सभी कर्तव्यों को मैंने पूरी निष्ठा से निभाया है। मेरे नाम के साथ ना तो पूर्व और न ही बागी लग सकता है। न तो मेरी मनजिंदर सिरसा से कोई संबंध है और न ही बीजेपी से।

बताते चले, बीते दिन चंडीगढ़ में पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सीनियर लीडरशिप की बैठक हुई। बैठक के दौरान SGPC प्रधान के मुद्दे पर चर्चा हुई। मीटिंग में सुरजीत सिंह रखड़ा और डॉ दलजीत सिंह चीमा ने पार्टी प्रधान को बीबी जागीर कौर के साथ बीते दिनों हुई मीटिंग की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक में बीबी जागीर कौर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

और पढ़ें............

अमृतसर: पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अकाली दल ने बीबी जागीर कौर को किया सस्पेंड

calender
03 November 2022, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो