उत्तराखंड में बड़ी दुर्घटना, खाई में गिरी बस, कई यात्रियों की मौत
Big Accident In Almora Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई है. घटना में कई लोगों की मौत होने की आशंका है. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है और SDRF की टीम वहां के लिए निकल गई है.
Big Accident In Almora Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. मार्चुला के पास एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कई लोगों की जान जाने की खबर है. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है. स्थानीय लोग बचाव दल की मदद कर रहा है. अभी ये जानकारी नहीं लग पाई है कि कौन यात्री कहां से था. फिलहाल पुलिस भी बचाव के कार्य में लगी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिरी. गीत जागीर नदी के किनारे गिरी इस बस में 15 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी मौतों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
नैनीडांडा से रामनगर जा रही थी बस
घटना का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से यात्रियों को लेकर रामनगर की ओर जा रही थी. यह बस यूजर्स कंपनी की थी और यात्रा के दौरान सारड बैंड के पास नदी में जा गिरी. आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 25 से अधिक हो सकती है. बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह बस नैनी डांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी और इसका गंतव्य रामनगर था.
बस में सवार थे 35 से अधिक यात्री
बस 42 सीटर थी, जिसमें 35 से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे, घायल यात्रियों ने घटना की सूचना और सहायता की पुकार अन्य लोगों तक पहुंचाई. मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.