कोलकाता रेप मर्डर केस में बड़ा एक्शन, हटाई गईं हॉस्पिटल की प्रिसिंपल, अब इन्हें मिली कमान

Kolkata rape murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. आरजी कर हॉस्पिटल की प्रिसिंपल सुहरिता पॉल समेत एमएसवीपी बुलबुल मुखर्जी, चेस्ट विभाग के हेड अरुणाभ दत्ता चौधरी और असिस्टेंट सुपर सुचरिता सरकार को उनके पद से हटा दिया गया है. इस बीच अब नए प्रिसिंपल की कमान मानस कुमार बनर्जी और नए एमएसवीपी की जिम्मेदारी सप्तर्षि चटर्जी को दी गई है. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kolkata rape murder case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले को लेकर राज्य के कई हिस्सों में पीड़िता के लिए न्याय की मांग के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मामले में एक बड़ा एक्शन लेते हुए  आरजी कर हॉस्पिटल की प्रिसिंपल सुहरिता पॉल समेत एमएसवीपी बुलबुल मुखर्जी, चेस्ट विभाग के हेड अरुणाभ दत्ता चौधरी और असिस्टेंट सुपर सुचरिता सरकार को उनके पद से हटा दिया गया है. इस कार्रवाई को  स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने अंजाम दिया है. इस बीच अब नए प्रिसिंपल की कमान मानस कुमार बनर्जी को दी गई है. इसके साथ ही नए एमएसवीपी की जिम्मेदारी सप्तर्षि चटर्जी को दी गई है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  बंगाल सरकार ने प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों की मांगों को भी मान लिया है. दरअसल,  ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स इन लोगों को हटाने की मांग कर रहे थे.  जिसके सामने आज ममता बनर्जी की सरकार को झुकना पड़ा. 

मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा के लिए हुई बैठक

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा के लिए केंद्र द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी शिखर सहाय सहित सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल के साथ बैठक की. सीआईएसएफ जवानों की तैनाती, सुरक्षा उपायों और अन्य पहलुओं को लेकर कोलकाता पुलिस के अधिकारियों की भी बैठक हुई है. 

कल होगी मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इस बीच कोलकाता रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई होनी है.  इस दौरान CBI को अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है. ये रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपी जाएगी. CBI के सामने अभी भी ऐसे बहुत सारे सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना बाकी हैं. 

इस हालत में मिला था महिला डॉक्टर का शव 

कलकत्ता में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर हुआ था. शुक्रवार सुबह आरजी कर हॉस्पिटल की इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. वह नाइट ड्यूटी पर थीं. उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूट गई थी. इसके बाद मामले की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि पुलिस में सिविल वालंटियर के तौर पर काम करने वाले संजय रॉय ने 8-9 अगस्त की रात को ये कृत्य किया है.

अब ये बनाए गए नए प्रिंसिपल  

इस बीच आरजी कर हॉस्पिटल को अपना नया प्रिंसिपल भी मिल गया है. इस पद की जिम्मेदारी अब मानस कुमार बनर्जी दी गई है. बनर्जी इससे पहले बारासात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रिंसिपल थे.  वहीं  इससे पहले भी उनका तबादला आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद पर किया गया था लेकिन पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कुछ आरोपों की वजह से वह पिछली बार इस जिम्मेदारी को हासिल नहीं कर पाए थे और किसी अज्ञात वजह से आरजी कार के प्रिंसिपल के रूप में संदीप घोष का ट्रांसफर दो दिनों के भीतर वापस ले लिया गया था. 

इसके साथ ही सप्तर्षि चटर्जी को आरजी कर हॉस्पिटल में नया एमएसवीपी के पद की जिम्मेदारी दी गई है.  सप्तर्षि अब तक बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज के एमएसवीपी थे. 

calender
21 August 2024, 10:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो