शराब नीति घोटाले में बड़ा एक्शन, KCR की बेटी कविता गिरफ्तार, लाई जा रही दिल्ली
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और एमएलसी के कविता प्रदर्शन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है.
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बेटी और एमएलसी के कविता प्रदर्शन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है. बीआरएस विधायक हरीश राव बीआरएस एमएलसी के कविता के आवास पर पहुंचे. के कविता को ईडी द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है; उससे आगे पूछताछ की जाएगी. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली शराब नीती मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति MLA के कविता हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली है.
ईडी ने पिछले साल पहली बार के कविता को आप के संचार प्रमुख विजय नायर के साथ कथित संबंध के मामले में समन भेजा था. आरोप हैं कि कविता लगातार नायर के संपर्क में थी. विजय नायर नीतियों के निर्माण और कार्यावन्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसयिकों और राजनेताओं से जुड़ा था. विजय नायर को जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले में आरोप में गिरफ्तार किया था.
#WATCH | Earlier visuals of BRS MLC K Kavitha at her residence in Hyderabad, Telangana.
— ANI (@ANI) March 15, 2024
She has been arrested by the Enforcement Directorate (ED) and is being brought to Delhi where she will be further questioned in connection with the Delhi excise policy-linked money… pic.twitter.com/yO1QeUZFgS
कविता की वकील सोमा भरत ने ईडी की तलाशी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोर्ट में मामला है तो अचानक तलाशी क्यों ली जानी चाहिए? दूसरी ओर बीआरएस कार्यकर्ता बड़ी सख्या में कविता के घर पहुंच रहे हैं.
साल 2022 के जुलाई में दिल्ली शराब घोटाला का मामला सामने आया था फिर करीब 5 महीने बाद दिसंबर में पहली बार CBI ने कविता के घर पर पूछताछ की. शराब घोटाले में सीआरपीसी 160 तहत CBI अधिकारियों ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. आरोप है कि कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में साउथ ग्रुप का नेतृत्व किया था.