उत्तर प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद, 33 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर – CM योगी के सचिव भी बदले गए
UP News: उत्तर प्रदेश में 33 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें 11 जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया. इस फेरबदल से प्रशासन में सुधार की उम्मीद है.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल में 11 जिलाधिकारियों (DMs) सहित 33 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के तौर पर वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की नियुक्ति की गई है, जबकि कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है. इस बदलाव से प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री के सचिव बने कौशल राज शर्मा
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, आजमगढ़ के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और कुशीनगर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को मंडलायुक्त का दायित्व सौंपा गया है.
महत्वपूर्ण विभागों में बदलाव
इस फेरबदल के दौरान कई प्रमुख अधिकारियों की तैनाती भी की गई है. स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन के MD जगदीश को अब गृह सचिव बना दिया गया है.
जिलाधिकारियों में व्यापक बदलाव
कई जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीरनगर और भदोही शामिल हैं. इसके अलावा, गोरखपुर, प्रयागराज और श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है.
विभिन्न शहरों में नए प्रशासनिक प्रमुख
गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को अब मेरठ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सूचना निदेशक शिशिर को अब खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.
महत्वपूर्ण तैनाती में हुए बदलाव
इसके अलावा, कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के ट्रांसफर भी किए गए हैं:
कौशल राज शर्मा - मंडलायुक्त वाराणसी से सचिव, मुख्यमंत्री
एस. राजलिंगम - जिलाधिकारी वाराणसी से मंडलायुक्त वाराणसी
सत्येन्द्र कुमार - विशेष सचिव, मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी, वाराणसी
विशाल भारद्वाज - जिलाधिकारी कुशीनगर से विशेष सचिव, मुख्यमंत्री
प्रेरणा शर्मा - जिलाधिकारी हापुड़ से निदेशक, सूडा
बदलाव की जरूरत
यह बदलाव उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. जब प्रशासन के स्तर पर बदलाव होते हैं, तो इससे सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई जाती है. इसके साथ ही, ये परिवर्तन सरकार को विभिन्न प्रशासनिक समस्याओं का समाधान निकालने में मदद कर सकते हैं.


