AAP को बड़ा झटका! LG ने पार्टी की योजनाओं की जांच के दिए आदेश, अरविंद केजरीवाल ने BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना
AAP Women Scheme Controversy: दिल्ली चुनाव से पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण करने वालों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा और कांग्रेस की साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि उनकी योजनाओं से घबराकर विरोधी दल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
AAP Women Scheme Controversy: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों के खिलाफ जांच और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर यह आदेश जारी हुआ, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि AAP दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है.
इस विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा और कांग्रेस की साजिश करार दिया है. केजरीवाल ने कहा कि उनकी योजनाओं से घबराकर विरोधी दल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
महिला सम्मान योजना पर क्यों मचा बवाल?
AAP ने दिल्ली की हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह देने की योजना की घोषणा की थी. साथ ही, यह वादा किया था कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने पर यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. लेकिन कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस योजना को "धोखाधड़ी" बताते हुए LG से शिकायत की.
LG ने दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गैर-सरकारी व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण के लिए एकत्रित किए जा रहे व्यक्तिगत विवरण को लेकर कार्रवाई की जाए. पत्र में कहा गया, "ऐसे लोग जो लाभ देने की आड़ में नागरिकों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएं."
संदीप दीक्षित ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि यह योजना सिर्फ वोट बटोरने का जरिया है. उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है. हम मांग करते हैं कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए. महिलाओं की व्यक्तिगत जानकारी जुटाकर उनकी गोपनीयता का उल्लंघन किया जा रहा है."
केजरीवाल का BJP और कांग्रेस पर पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम को विरोधियों की बौखलाहट बताया. उन्होंने कहा, "भाजपा दिल्ली चुनाव हार चुकी है. हमारी महिला सम्मान और संजीवनी योजना से वे डर गए हैं. लाखों महिलाओं ने पहले ही रजिस्ट्रेशन कराया, जिससे भाजपा घबरा गई. अब उन्होंने जांच का बहाना बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है."
योजनाओं को रोकने की साजिश- AAP
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस महिलाओं को मिलने वाले लाभों को रोकना चाहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा सब कुछ बंद करना चाहती है, चाहे वह महिला सम्मान योजना हो, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, या मोहल्ला क्लीनिक. लेकिन जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देगी."