BRS नेता के कविता को बड़ा झटका, 15 अप्रैल तक CBI को मिली रिमांड
Liquor Policy Case: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में बीआरएस नेता के कविता को 15 अप्रैल तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. उन्हें कल केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.
Liquor Policy Case: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के कविता को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत के लिए भेज दिया है. बीते दिन 11 अप्रैल को सीबीआई ने ईडी की हिरासत से उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
दिल्ली शराब घोटाले मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखक राव की बेटी के कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन के लिए CBI के हिरासत मे भेद दिया है. कविता पहले से ही इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.
सीबीआई का मानना है कि बीआरएस नेता कविता इस पूरे षडयंत्र का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने मामले की जांच के लिए पांच दिन की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें फिलहाल तीन दिन के लिए इजाजत दे दी है.
खबर अपडेट की जा रही है...