'शराब के दाम कम, सरकार का बड़ा फैसला – अब इस राज्य में विदेशी शराब होगी सस्ती!'

छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेशी शराब पर लगे 9.5% 'अतिरिक्त उत्पाद शुल्क' को खत्म करने का फैसला किया है. इससे शराब की कीमतों में गिरावट आएगी और अवैध तस्करी पर भी लगाम लगेगी. कहा जा रहा है कि 3,000 रुपये वाली बोतल करीब 40 रुपये सस्ती हो सकती है. इस फैसले के पीछे सरकार की क्या रणनीति है और इससे राज्य को क्या फायदा होगा? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Big Decision: छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब प्रेमियों को बड़ी राहत दी है. राज्य में विदेशी शराब अब सस्ती मिलने वाली है, क्योंकि सरकार ने इस पर लगने वाले 9.5% के अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को खत्म करने का फैसला किया है. इस फैसले से खासतौर पर मध्यम और उच्च श्रेणी की विदेशी शराब की कीमतों में लगभग 40 रुपये की कमी आएगी. अब 3,000 रुपये की विदेशी शराब की बोतल और भी किफायती हो जाएगी.

कैबिनेट बैठक में हुआ अहम फैसला

रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दी गई. सरकार ने स्पष्ट किया कि अगले वित्तीय वर्ष में भी राज्य में 674 शराब दुकानें चालू रहेंगी और जरूरत के हिसाब से प्रीमियम शराब की दुकानें भी खोली जाएंगी.

शराब तस्करी पर लगेगा अंकुश

सरकार के इस फैसले से दो बड़े फायदे होंगे—पहला, राज्य में विदेशी शराब की कीमतें कम होंगी, जिससे लोग वैध रूप से शराब खरीदेंगे और अवैध तरीके से बाहर से शराब लाने की जरूरत नहीं होगी. दूसरा, जब शराब की कीमतें स्थिर रहेंगी, तो अन्य राज्यों से शराब की तस्करी को रोका जा सकेगा.

राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगा फायदा

अधिकारियों का कहना है कि सरकार का यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. जब शराब की कीमतें एक समान होंगी, तो अवैध व्यापार नहीं पनपेगा, जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और बाजार में स्थिरता बनी रहेगी. इसके अलावा, राज्य में शराब से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ग्रामीण विकास को भी मिली मंजूरी

कैबिनेट बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया. सरकार ने राज्य के सुशासन एवं अभिसरण विभाग को ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ संस्था के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है. यह समझौता ग्रामीण छत्तीसगढ़ के लोगों की आजीविका सृजन और विकास के लिए किया गया है.

शराब के दाम घटने से बाजार में उत्साह

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद शराब कारोबारियों और उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है. अब देखना यह होगा कि इस फैसले का असर शराब की बिक्री और राजस्व पर किस तरह पड़ता है.

calender
03 March 2025, 08:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag