Tamilnadu Fire: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में 9 मई दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. बिस्फोट इतना भयंकर था कि मौके पर पांच महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए. मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेट की टीम रेस्कूय ऑफरेशन में लगी हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
गुरुवार दोपहर को जब कर्मचारी वर्किंग शेड में फैंसी किस्म के पटाखे बना रहे थे तभी घर्षण के कारण विस्फोट हो गया. आग आसपास के शेडों में फैल गई. जानकारी मिलने पर अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
अपडेट जारी है... First Updated : Thursday, 09 May 2024