दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, इस तारीख से रजिस्ट्रेशन होगा शुरू

Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' का 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. अब महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं आने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 सम्मान निधि दी जाएगी. 

Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए 'महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 सम्मान निधि दी जाएगी. 

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर यानी कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और जल्द ही महिलाओं के खातों में यह राशि जमा की जाएगी. 

घर बैठे होगा रजिस्ट्रेशन

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं आने की जरूरत नहीं है. हमारी टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी और कार्ड भी देगी. 

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को घर चलाने और बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक मदद देना है. 

बुजुर्गों को मुफ्त इलाज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 'संजीवनी योजना' का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह योजना केवल दिल्ली के मतदाताओं के लिए होगी.  हमारी टीम घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेगी.  अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, तो हमारी टीम उसे भी जुड़वाने में मदद करेगी. 

केजरीवाल का एलजी को संदेश

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) से कहा कि अगर कोई कमी हो, तो हमें बताएं. मैं उनमें सुधार करूंगा. केजरीवाल को गाली देते हैं और मैं कहता हूं केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा. दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए टीम घर-घर जाकर संपर्क करेगी. महिलाओं को अपना आवश्यक दस्तावेज देना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड जारी किया जाएगा. योजना के तहत ₹2100 सम्मान निधि सीधे खाते में ट्रांसफर होगी.


 

calender
22 December 2024, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो