लोनी में पुलिस का बड़ा एक्शन: शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, एक बाइक बरामद

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

गाजियाबाद के लोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

बता दें कि लोनी में लगातार वाहनों की चोरी हो रही है। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तो उसने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर, उस पर फायरिंग की। इस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति का नाम डब्बू है। ये चोरी के मुकदमों में वांछित चल रहा था। वहीं पुलिस ने इसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। साथ ही इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।

calender
09 January 2023, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो