यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा की बड़ी तैयारी, संगठन में किए बड़े फेरबदल

UP ByPolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा ने बड़ी तैयारी में है. वह इस उपचुनाव में बड़े दमखम और नई टीम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. ऐसे में बसपा के अंदर कुछ बड़े फेरबदल किए गए हैं. इस दौरान एक तरफ संगठन में फेरबदल कर रही है साथ ही पार्टी से निष्कासित किए गए लोगों की भी वापसी कराने का काम कर रही है.

calender

UP ByPolls 2024: बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने पाने बयान में पहली बार उपचुनाव लड़ने की बात कही है. इस संबंध में पूरी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. इस दौरान बसपा में कुछ बदलाव भी किए गए ताकि पूरे जाति समीकरण पर काम किया जा सके. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बसपा ने अपने बड़े पदाधिकारी मुनकाद अली को मेरठ मंडल प्रभार से हटा दिया है और कुछ नये लोगों को जिम्मेदारी दी गई. इससे साफ हो गया है कि बड़ा फेरबदल कर यूपी उपचुनाव में बसपा पूरी ताकत और नई टीम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. 

मुनकाद अली को हटाना बना चर्चा का विषय 

इस बीच बसपा ने पार्टी में बदलाव करना शुरू कर दिया है. इस दिशा में पार्टी ने सबसे पहले पूर्व सांसद मुनकाद अली को मेरठ मंडल के प्रभार से हटाने का काम किया है. मुनकाद अली की गिनती भी मायावती के करीबी नेताओं में की जाती है.  ऐसे में मुनकाद अली को अब पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव के साथ बरेली मंडल, सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा उपचुनाव से पहले पूर्व सांसद मुनकाद अली को हटाना संगठन में बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. मोहित जाटव और जगरूप जाटव को मेरठ जिला प्रभारी बनाया गया है.

पार्टी में निष्कासित लोगों की वापसी 

बसपा जहां एक तरफ संगठन में फेरबदल कर रही है साथ ही पार्टी से निष्कासित किए गए लोगों की भी वापसी कराने का काम कर रही है. इनमें प्रशांत गौतम का भी नाम शामिल है. प्रशांत गौतम की अभी हाल ही में घर वापसी हुई है. इसके साथ ही योगेन्द्र जाटव और प्रशांत गौतम को मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी की लाइन के हिसाब से दोनों नेता अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. दोनों की ही मेरठ मण्डल में मजबूत नेता माने जाते हैं.

ऐसे में देखा जाए मैनेजमेंट के मामले में प्रशांत गौतम भी काम नहीं हैं और उन्हें बड़ा अनुभव भी, जिसका पार्टी को कई बार बड़ा फायदा भी मिला है. प्रशांत गौतम और योगेन्द्र जाटव के साथ मोहित आनंद और मोहित जाटव को भी लगाया गया है. मोहित आनंद को कुछ दिन पहले सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल का सेक्टर प्रभारी बनाया गया था, लेकिन अब उस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.

फेरबदल कर बसपा ने दिया ये संकेत 

दरअसल,  उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बसपा पूरी ताकत से मैदान में उतरने जा रही है और  इसके संकेत बड़े फेरबदल से मिल रहें हैं. बसपा ने सेक्टर के साथ मंडलों में भी बदलाव किया है. मेरठ मंडल में मोहित आनंद, प्रशांत गौतम, डा. कमल सिंह, और मुजफ्फरनगर लोकसभा से चुनाव लड़े दारा सिंह प्रजापति को संयुक्त रूप से मेरठ मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.

इसी के साथ ही योगेन्द्र जाटव, राजेन्द्र कुमार और विजय सिंह को मेरठ मंडल में मेरठ बागपत और हापुड़ जिले के सभी कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रेमचंद भारती, विनोद प्रधान और मेघानंद जाटव को बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई. 


First Updated : Monday, 26 August 2024