कोरोना से बड़ी राहत! कोरोना मुक्त हुआ लखनऊ, एक्टिव केस शून्य

लखनऊ पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया। ऐसे में ये राजधानी के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Shruti Singh
Shruti Singh

कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो गई है। पहले जहां एक ओर कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी था, वहीं अब लखनऊ में कोविड-19 के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य पर पहुंच गई है। ऐसे में ये लखनऊ के लिए बड़ी राहत की खबर है। गौरतलब है कि 11 मार्च 2020 को पहली बार लखनऊ में कोरोना संक्रमण का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी रहा, लेकिन एक्टिव केस की संख्या शून्य तक नहीं पहुंची। लेकिन अब राजधानी कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुकी है।

वहीं लखनऊ में अब तक 2701 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बीपी, शुगर या किसी अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों की रही। बता दें कि भारत सरकार के देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। यही कारण है कि आज लखनऊ पूरी तहर से कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है।

 

खबरें और भी हैं...

आजमगढ़: 12 हजार में तैयार की 6 सीटर बाइक, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन 

calender
07 December 2022, 01:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो