गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत; हुई परखच्चे उड़ाने वाली टक्कर

Big Road Accident In Sabarkantha Gujarat: गुजरात के साबरकांठा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में टक्कर होने से सात लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, कार में सवार लोग श्यामलाजी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे. अहमदाबाद से वापसी के दौरान हादसा हो गया. घटना में एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Road Accident In Sabarkantha Gujarat: गुजरात के साबरकांठा में आज एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई है. इसमें 7 लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, एक कार तेज रफ्तार से चलते ट्रेलर के पीछे जा घुसी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

दुर्घटना हिम्मतनगर के पास सहकारी जिन के समीप हुई है. मृतक शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे और सभी अहमदाबाद के रहने वाले थे. दमकल कर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

एक की जान बची

घटना सुबह लगभग 6 बजे की है. हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार को कटर से काटकर ही लोगों को बाहर निकाला जा सका. बताया जा रहा है कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया, जबकि बाकी सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

कार के हालात से अंदाजा

कार की स्थिति देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी रफ्तार बहुत तेज थी. ट्रक से टकराने के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए दमकल कर्मियों को कटर का इस्तेमाल करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.

महाराष्ट्र में भी ऐसा हादसा हुआ था

इससे पहले, महाराष्ट्र के जालना में एक बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की जान चली गई थी. यह हादसा तब हुआ था जब गेवराई से अंबाड़ जा रही बस और मौसंबी से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

बिहार के मुजफ्फरपुर का हादसा

बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक हादसा हो गया था. हादसे में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की सांसद वीणा देवी के बेटे का निधन हो गया था. यह दुर्घटना मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पास स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक हुई. भीषण दुर्घटना में सांसद वीणा देवी और जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की जान चली गई थी.

calender
25 September 2024, 08:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो