Rajasthan News: सीकर में बड़ा सड़क हादसा, तीन गाड़ियों की टक्कर में 8 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, एक पिकअप, बाइक और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, 9 लोगों को सीकर के श्री कल्याण अस्पताल रेफर किया गया है

Janbhawana Times

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक पिकअप, बाइक और ट्रक से भिड़ गई। इस खौफनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हो गए। ट्रक से टकराने से पहले पिकअप ने एक बाइक को भी टक्कर मारी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है।

सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख- 

हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘सीकर के खंडेला क्षेत्र में पलसाना-खंडेला मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’

बता दें कि यह हादसा सीकर के खंडेला थाना इलाके में हुआ। पिकअप में सवार लोग जयपुर के सामोद इलाके के रहने वाले थे। वह भगवान गणेश के दर्शन करने खंडेला आ रहे थे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag