पंजाब सरकार का बड़ा कदम, राज्य परिवहन निगम में भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने मंगलवार को अपनी परमिट प्रणाली के तहत चलने वाली निजी बसों को चंडीगढ़ की यात्रा करने से रोकने के लिए एक राज्य परिवहन योजना में संशोधन किया है। नई नीति तैयार के अनुसार, केवल राज्य परिवहन उपक्रमों के स्वामित्व वाली बसें ही चंडीगढ़ में प्रवेश कर सकेंगी। पंजाब सरकार ने राज्य से निजी बस माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए एक और अहम फैसला लेते हुए अंतर्राज्यीय मार्गों पर बादल परिवार की निजी बसों और अन्य निजी बस माफियाओं के एकाधिकार को खत्म दिया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने मंगलवार को अपनी परमिट प्रणाली के तहत चलने वाली निजी बसों को चंडीगढ़ की यात्रा करने से रोकने के लिए राज्य परिवहन योजना में संशोधन किया है। नई नीति के अनुसार केवल राज्य परिवहन उपक्रमों के स्वामित्व वाली बसें ही चंडीगढ़ में प्रवेश कर सकेंगी। वर्तमान में निजी AC बसें भी चंडीगढ़ बस स्टैंड से यात्रियों को लेने जाती हैं।

पंजाब सरकार ने राज्य से निजी बस माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए एक और अहम फैसला लेते हुए अंतर्राज्यीय मार्गों पर बादल परिवार की निजी बसों और अन्य निजी बस माफियाओं के एकाधिकार को खत्म कर दिया।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के मुताबिक पंजाब परिवहन योजना 2018 को पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा "बादल परिवार और अन्य निजी बस माफियाओं को लाभ देने" के लिए तैयार किया गया था। भुल्लर के मुताबिक इस योजना ने चंडीगढ़ में निजी बसों के प्रवेश को सक्षम बनाया, जिससे सरकारी खजाने की भारी लूट हुई।

2007 से 2017 के दो कार्यकालों के दौरान बादल खानदान ने अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाईं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने भी बादल परिवार को उनके परिवहन कारोबार को सुचारू रूप से चलाने में मदद की थी।

calender
14 December 2022, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो