छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को किया ढेर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 31 माओवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों की यह सबसे बड़ी सफलता है. पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अब तक 31 शव बरामद किए जा चुके हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में के नारायणपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबल के जवानों ने करीब 28 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप में घुसकर 30 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है जो बड़ी सफलता के तौर पर देखी जा रही है.

बता दें कि, अबूझमाड़ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच फैला है. इसे 'अज्ञात पहाड़ी' के रूप में जाना जाता है, क्योंकि ब्रिटिश काल के बाद से 6,000 वर्ग किमी के घने जंगल का सर्वेक्षण नहीं किया गया है. यह जंगल माओवादी गतिविधियों का केंद्र है. कहा जाता है कि सीपीआई (माओवादी) के करीब एक दर्जन वरिष्ठ कैडर अभी भी वहां डेरा डाले हुए हैं.

28 नक्सलियों को किया ढेर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 28 संदिग्ध माओवादी मारे गए. बस्तर पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार , मुठभेड़ दोपहर करीब एक बजे नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अभुजमाड़ के जंगल में शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अब तक 28 शव बरामद किए जा चुके हैं. बता दें कि कांकेर जिले में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों की यह दूसरी सबसे बड़ी सफलता है जिसमें सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है.

लगातार हो रही मुठभेड़

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मुठभेड़ अभी भी जारी है. माओवादी अबुजमाड़ के दक्षिण में थुलथुली और गेवड़ी गांवों के जंगलों में घिरे हुए हैं. टीमें अभी भी शवों की तलाश कर रही हैं और अगले कुछ घंटों में संख्या बढ़ सकती है.' अधिकारी ने आगे बताया कि टीमें अभी भी जंगल में हैं और मुठभेड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है. दोपहर में पुलिस द्वारा जारी बयान में आगे बताया गया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

बस्तर में सुरक्षा बलों ने 186 माओवादियों को मार गिराया

अधिकारी ने कहा, "हथियारों और गोला-बारूद की सही संख्या का विवरण अभी पता नहीं चल पाया है. शनिवार को मृतक माओवादियों की पहचान की जाएगी. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस सप्ताह थुलथुली गांव के जंगलों में एक बैठक बुलाई थी और जंगल में बड़ी संख्या में लोग जुटने वाले थे. सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा जिले के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नारायणपुर जिले के डीआरजी की एक टीम को गुरुवार रात नक्सल विरोधी अभियान के लिए जंगल में भेजा गया.

नक्सलवाद को खत्म करना सेना का टारगेट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'हमारे बहादुर जवानों की यह बड़ी उपलब्धि सराहनीय है. मैं उनके साहस और अदम्य साहस को सलाम करता हूं.नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी लड़ाई तभी खत्म होगी जब हम पूरी तरह सफल होंगे और इसके लिए हमारी डबल इंजन वाली सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हमारा अंतिम लक्ष्य है.' सूत्रों ने बताया कि दोनों जिलों में चलाए गए इस नक्सल विरोधी अभियान में 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं. इस मुठभेड़ के साथ, 2024 में बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा कुल 186 माओवादियों को मार गिराया गया है.

calender
05 October 2024, 07:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो