कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, अब तक 3 आतंकी ढेर
जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ चले रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेडवानी पाईन क्षेत्र में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है
Kulgam Encounter Update: जम्मू- कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ चले रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेडवानी पाईन क्षेत्र में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है. जिसमें मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. पुलिस अधिकारी का कहना है तीसरा आतंकवादी मुठभेड़ स्थल पर ध्वस्त मकान के मलबे के नीचे छिपा हुआ था. सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया है. मृत आतंकी की पहचान मोमिन मीर के रुप में हुई है.
हाल ही में पुंछ में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. कुलगाम के रेदलानी पायीन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरु किया था. यहां कई आतंकवादियों के छिपे होने की आंशका थी. इसके बाद पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन में मारे गए दो आतंकवादियों में एक TRF का कमांडर बासित डार भी शामिल है जो 10 लाख का इनामी मोस्ट वाटेंड आतंकवादी है.
J&K | The third terrorist was neutralised in the Kulgam encounter. The identity of the terrorist is being ascertained. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/J88OTvYKOF pic.twitter.com/c17EwC0F4g
— ANI (@ANI) May 8, 2024
वहीं जम्मू- कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगली क्षेत्र में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चलते सर्च ऑपरेशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. यह ऑपरेशन सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद शुरु किया गया था जिसमें सेना के दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे.