बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ी सफलता, बहराइच से पकड़ा गया मुख्य आरोपी शिवकुमार

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एक और शूटर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शूटर शिवकुमार को आज बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि शिवकुमार नेपाल भागने की योजना बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Amit Kumar
Amit Kumar

Baba Siddiqui Murder Case: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक और शूटर को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार को रविवार को बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि शिवकुमार नेपाल भागने की योजना बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस कार्रवाई की अगुवाई एसटीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर जावेद आलम सिद्दीकी ने की. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं. 

शिवकुमार ने किया बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं.  उसने बताया कि वह लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था और हत्याकांड का आदेश विदेश में बैठे लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के द्वारा दिया गया था. शिवकुमार ने यह भी बताया कि शुभम लोनकर के माध्यम से उसकी अनमोल बिश्नोई से कई बार बातचीत हुई थी, जिसके बाद उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. 

शिवकुमार की सोशल मीडिया रील्स वायरल 

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम (20) की इंस्टाग्राम प्रोफाइल ने इस हत्याकांड के दौरान काफी ध्यान आकर्षित किया. शिवकुमार अपनी सोशल मीडिया पर माफिया स्टाइल की रील्स बनाता था, जिसमें वह अपनी ताकत और टशन दिखाता हुआ नजर आ रहा था. 

एक रील में शिवा गौतम फिल्म 'केजीएफ' के फेमस डायलॉग 'Powerful People Make Places Powerful' पर वीडियो अपलोड करता था, जबकि दूसरी रील में भोजपुरी गाने 'नेता ना कौनो विधायक, मजनू हमार खलनायक है' पर वीडियो पोस्ट किया था. केजीएफ के डायलॉग वाली रील में शिवकुमार ने अपनी लोकेशन मुंबई बताई थी. 

पहले गिरफ्तार किए गए थे 11 लोग

शिवकुमार की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो संदिग्ध शूटर भी शामिल थे. हालांकि, मुख्य शूटर और दो अन्य साजिशकर्ताओं को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पाई थी. अब पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है. 

 'जांच के बाद होगा हत्या की वजह का खुलासा'

शिवकुमार की गिरफ्तारी से मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जब सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, तब हत्याकांड की असली वजह का पता चल पाएगा. बता दें, कि पिछले महीने बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके बेटे की ऑफिस से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी माफिया गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. 

calender
10 November 2024, 09:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो