यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स टीम की बड़ी कामयाबी, 2 साल से लगातार नशे की सप्लाई कर रहे आरोपी को बरेली के फरीदपुर से किया गिरफ्तार

यमुनानगर मे आज एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पिछले 2 साल से जिले में लगातार नशे की सप्लाई उत्तर प्रदेश से कर रहा था

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

हाइलाइट्स

तीन मामलों में आरोपी ने बेची 760 ग्राम स्मैक

आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

जिले में नशा सप्लाई का मुख्य सप्लायर था आरोपी।

यमुनानगर: यमुनानगर मे आज एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पिछले 2 साल से जिले में लगातार नशे की सप्लाई उत्तर प्रदेश से कर रहा था।

आरोपी को बरेली के गांव फरीदपुर से गिरफ्तार किया गया है। इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रणबीर, एएसआई सतीश, पंकज, अमरजीत, की टीम ने फरीदपुर निवासी हसीब खान को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने 2 मार्च 2022 में बरेली निवासी आमिर खान को 310 ग्राम स्मैक दी थी। आरोपी आमिर खान जिले में आकर पकड़ा गया था और उसे स्मैक भी बरामद हुई थी। जिसने बताया था कि वह यह नशीले पदार्थ हसिब खान से लेकर आता है।

इसके अलावा 19 मई को डेढ़ सौ ग्राम स्मैक पकड़ी गई थी। जिसमें आरोपी हसीब का नाम खुला था साथ ही 28 अगस्त 2021 को फिर से 300 ग्राम स्मैक पकड़ी गई थी, जिसमें फिर से आरोपी हसीब खान का नाम खुला था कि यह आरोपियों को जिले में नशा बेचने के लिए आता है।

टीम ने तीन मामलों में आरोपी को गिरफ्तार किया है, आरोपी का रिमांड लिया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी लंबे समय से जिले में नशे बेचने के लिए आता था लेकिन हर बार वह पुलिस के हाथ से निकल जाता था इस बार पुलिस ने उसे फरीदपुर से गिरफ्तार कर लिया।

calender
16 September 2022, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो