Bihar: पूर्णिया में कहासुनी के बाद पिकअप ड्राइवर ने 12 लोगों को कुचला, पांच की मौत, आरोपी फरार

बिहार के पूर्णिया में कहासुनी के बाद एक पिकअप चालक ने 12 लोगों को कुचला दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी चालक सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.

calender

बिहार के पूर्णिया में एक तेज रफ्तार पिकअप ने 12 लोगों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है.  ये घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में रविवार की रात हुई. जानकारी के अनुसार नशे में धुत्त एक पिकअप चालक ने लगभग एक दर्जन लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.घायलों को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था.

घटना के बाद मचा कोहराम

घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान ढोकवा गांव के भगवान ठाकुर के पुत्र 50 वर्षीय ज्योतिष ठाकुर एंव इसी गांव के ही रमेश मुनि की पत्नी संयुक्ता देवी 45 वर्षीय के रूप में हुई है. सभी घायल ढोकवा गांव के ही रहने वाले हैं. घायलों में शालू कुमारी 10 वर्ष, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, पूनम देवी, निक्की देवी, ट्विंकल कुमारी, अखिलेश मुनी, अमरदीप कुमार मनीषा कुमारी, सुंदरम कुमार आदि शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू नाम का ड्राइवर शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था. इस बात को लेकर गांव के लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. इसके बाद वह घर जाकर पिकअप वैन लेकर आ गया और सड़क के किनारे खड़े लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता चला गया. घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो  गया. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है. First Updated : Monday, 23 December 2024