बिहार : जदयू अघ्यक्ष का बड़ा बयान, कहा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ की जा रही साजिश को समय रहते पहचाना
बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रेस वार्ता की है. प्रेस वार्ता कर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू डूबता जहाज नहीं है, यह एक नौकायन जहाज है, कुछ लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, नीतीश कुमार ने उन लोगों की पहचान की जो इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और इसे सुधारने के लिए कदम उठाए हैं.
पटना। बिहार में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने प्रेस वार्ता की है. प्रेस वार्ता कर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू डूबता जहाज नहीं है, यह एक नौकायन जहाज है, कुछ लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, नीतीश कुमार ने उन लोगों की पहचान की जो इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और इसे सुधारने के लिए कदम उठाए हैं.
सिंह ने आगे कहा, सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश थी और इसलिए हमने (विधानसभा में) केवल 43 सीटें जीतीं लेकिन अब हम सतर्क हैं. 2020 के चुनाव में एक मॉडल चिराग पासवान के नाम से सामने आया, जबकि दूसरा वर्तमान में बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रीमंडल को लेकर कहा कि जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की क्या जरूरत है? 2019 में ही, आम सहमति पर पहुंचने के बाद, सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि हम केंद्र सरकार में शामिल नहीं होंगे और हम इसके साथ काफी मजबूती से खड़े हैं. नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को धूमिल करने की साजिश थी.
बता दें पूर्व जदयू नेता आरसीपी सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदिकियों को देखते हुए जदयू ने बड़ा एक्शन लिया है. बीते दिन जदयू प्रवक्ता उमेश कुशवाहा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी है.