Bihar News: आरा में BJP नेता पर अंधाधुंध फायरिंग... 3 पर FIR दर्ज, क्या है पुरानी रंजिश का कनेक्शन?

शादी से लौटते वक्त युवा BJP नेता राकेश ओझा की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ. ये घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है क्योंकि राकेश के पिता की 2016 में हत्या हुई थी. इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. क्या है पूरा मामला जानें पूरी खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bihar News: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. यह घटना उस समय हुई जब राकेश शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. हालांकि इस फायरिंग में किसी को भी कोई चोट नहीं आई लेकिन इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है.

पूर्व रंजिश से जुड़ी हो सकती है घटना

राकेश ओझा ने इस मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. प्राथमिकी में शिवाजीत मिश्र, किशुन मिश्र और संत मिश्र का नाम लिया गया है. पुलिस इस मामले को पूर्व रंजिश से जोड़कर देख रही है, क्योंकि राकेश के पिता और भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की 2016 में हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि यह घटना उसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है.

शादी समारोह से लौट रहे थे घर

घटना मंगलवार की रात की है, जब राकेश ओझा अपनी गाड़ी से शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित भरौली गांव के गोपीबाबा मंदिर के पास से गुजर रहे थे. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब अचानक उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू हो गई. गनीमत यह रही कि इस फायरिंग में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

पुलिस कर रही है जांच

थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह मामला पहले से चली आ रही रंजिश से जुड़ा हो सकता है, इसलिए जांच को विस्तार से किया जा रहा है. राकेश ओझा ने FIR में आरोप लगाया है कि जिन लोगों पर उन्होंने आरोप लगाया है, वे उनके पिता की हत्या के बाद से ही रंजिश रखे हुए थे.

क्या है मामला?

भोजपुर जिले के इस घटनाक्रम ने इलाके में एक बार फिर सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है. जहां एक ओर भाजपा नेता राकेश ओझा पर फायरिंग की गई, वहीं दूसरी ओर यह घटना पुरानी रंजिशों के कारण हो सकती है. पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करने का वादा किया है.

calender
16 April 2025, 11:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag