बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025: लड़कों का दबदबा, टॉपर्स लिस्ट में जलवा – जानें किसने मारी बाजी!
बिहार बोर्ड ने आज यानी शनिवार को 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया. इसके पहले 27 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था. इस बार दसवीं के परीक्षा परिणामों में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा है. जहां लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% है वहीं लड़कियों का 80.76% है. टॉप 3 में समस्तीपुर, भोजपुर और गाहीरी के तीन छात्रों ने 489 अंक के साथ टॉप किया. इस बार टॉप 10 में 123 छात्रों का नाम है, जिनमें ज्यादातर लड़के हैं.

Bihar Board Result: बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार के नतीजे पिछले साल के मुकाबले थोड़ा अलग हैं. इस साल कुल 82.11 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. हालांकि, लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 83.65% रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 80.76% है.
टॉपर लिस्ट में 3 छात्रों का दबदबा
इस साल तीन छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. ये तीनों छात्र हैं - साक्षी कुमारी (समस्तीपुर), अंशु कुमारी (गाहीरी) और रंजन वर्मा (भोजपुर). इन तीनों ने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं यानी 97.8% अंक प्राप्त किए हैं. इन तीनों का परफॉर्मेंस शानदार रहा और सभी ने राज्यभर में बिहार बोर्ड का नाम रौशन किया.
टॉप-10 लिस्ट में 123 छात्र-छात्राएं
इस बार टॉप-10 की लिस्ट में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं जिसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं. इस लिस्ट में लड़कों का ज्यादा दबदबा है, जो इस बात को दर्शाता है कि इस बार के रिजल्ट में लड़कियों की तुलना में लड़कों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
कुल छात्रों का पास प्रतिशत
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 805,392 छात्राएं और 752,685 छात्र थे. कुल 82.11% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं जिसमें से 649,674 छात्राएं और 629,620 छात्र पास हुए हैं. वहीं, 155,718 छात्राएं और 123,065 छात्र फेल हुए हैं.
विभिन्न श्रेणियों में पास होने वालों की संख्या
- फर्स्ट डिवीजन में कुल 217,091 छात्राएं और 253,754 छात्र सफल हुए.
- सेकेंड डिवीजन में 254,054 छात्राएं और 229,958 छात्र सफल हुए.
- थर्ड डिवीजन में 8,881 छात्राएं और 7,764 छात्र पास हुए.
पिछले साल से कम पास हुए छात्र
पिछले साल यानी 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 87.21 प्रतिशत रहा था. इस साल की तुलना में यह प्रतिशत थोड़ा कम है. हालांकि यह भी सच है कि पिछले साल की तुलना में लड़कियों की संख्या टॉपर लिस्ट में ज्यादा थी लेकिन इस साल लड़कों का प्रदर्शन अधिक बेहतर रहा है.
पिछले साल के टॉपर्स की लिस्ट
पिछले साल के टॉपर्स में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक के साथ टॉप किया था. इस बार टॉप-3 में कुल 11 छात्र शामिल हुए हैं, जिनमें से कई छात्रों ने 487 अंक प्राप्त किए हैं.
बिहार बोर्ड के परिणाम में हर साल बढ़ोतरी
बिहार बोर्ड के रिजल्ट में हर साल एक स्थिर वृद्धि देखने को मिल रही है. 2021 से लेकर 2025 तक रिजल्ट में हर साल 1 से 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह दर्शाता है कि बिहार के छात्रों का प्रदर्शन लगातार सुधार रहा है और वे अपनी मेहनत के फल को हासिल कर रहे हैं. इस साल के रिजल्ट में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से बेहतर रहा है. हालांकि, टॉप-3 में लड़कियों का नाम भी शामिल है, जो दर्शाता है कि लड़कियां भी अच्छे अंक प्राप्त कर रही हैं. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का यह रिजल्ट छात्रों की मेहनत का प्रमाण है, और यह भी दिखाता है कि बिहार के छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.