BSEB 10th Results 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: जानिए कब और किस समय जारी होंगे नतीजे

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं के रिजल्ट्स की तारीख और समय घोषित कर दिया है. 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जानकारी देना होगी. रिजल्ट के साथ मैरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अंततः 10वीं के रिजल्ट्स की घोषणा की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. बीएसईबी के मुताबिक, 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. छात्र-छात्राएं अपनी मार्क्स शीट चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बीएसईबी के 10वीं के परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर जाना होगा. यहां पर छात्र अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट के साथ जारी होगी मैरिट लिस्ट

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार 29 मार्च को रिजल्ट जारी करेंगे. इस बार रिजल्ट के साथ-साथ मैरिट लिस्ट भी घोषित की जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि किस छात्र ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

पिछले सालों की तरह मार्च में रिजल्ट जारी किया गया

पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में ही जारी किया है. इस बार भी वही स्थिति रही है, और 29 मार्च को रिजल्ट जारी किए जाएंगे. पिछली बार भी बीएसईबी ने 31 मार्च को रिजल्ट जारी किए थे.

साल 2024 में 15.85 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

2024 के एकेडमिक ईयर में करीब 15.85 लाख छात्रों ने बीएसईबी 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 8,18,122 छात्राएं और 7,67,746 छात्र थे. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिनमें पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे और दूसरी शिफ्ट 12:45 बजे से शुरू होती थी.

पिछले 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट्स की तारीख

बीएसईबी ने पिछले 5 सालों में 10वीं के रिजल्ट्स इस प्रकार जारी किए हैं:

2020: 26 मई

2021: 5 अप्रैल

2022: 31 मार्च

2023: 31 मार्च

2024: 31 मार्च

अब छात्र-छात्राओं को उम्मीद है कि 29 मार्च 2025 को परिणाम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा और वे अपने मेहनत का फल पाएंगे.

calender
28 March 2025, 09:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो