Bihar Board 12th Result 2025: 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में किया टॉप, देखें लिस्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल कुल 86.56% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में हल्की गिरावट देखी गई है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल भी लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीनों स्ट्रीम- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में टॉप किया है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 86.56% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट में हल्की गिरावट देखी गई है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल परीक्षा में 12,92,313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के थे. परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थी.
तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स
साइंस टॉपर: प्रिया जायसवाल
आर्ट्स टॉपर: अंकिता कुमारी
कॉमर्स टॉपर: रोशनी कुमारी
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
अंकिता कुमारी - 94.6%
शाकिब शाह - 94.6%
अनुष्का कुमारी - 94.2%
रोकैया फातिमा - 94.2%
आरती कुमारी - 94%
साइंस स्ट्रीम के सेकंड और थर्ड टॉपर
दूसरा स्थान: आकाश कुमार (480/500)
तीसरा स्थान: रवि कुमार (478/500)
कॉमर्स स्ट्रीम का प्रदर्शन
कॉमर्स स्ट्रीम में इस साल 94.77% विद्यार्थी पास हुए हैं, जो सभी स्ट्रीम में सबसे अधिक है.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाएं.
1. BSEB इंटर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
2. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
3. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.