Bihar Board 12th Result 2025: जल्द जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Bihar Board 12th Result 2025: BSEB जल्द ही 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉपर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और रिजल्ट अगले एक से दो दिनों में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) जल्द ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉपर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महज एक से दो दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड अपनी तेज परीक्षा प्रक्रिया और सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने के लिए जाना जाता है. इस साल भी लाखों छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है.
इस साल बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी में कम से कम 33% और प्रैक्टिकल परीक्षा में 40% अंक लाने होंगे.
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?
-
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in ओपन करें.
-
होमपेज पर Bihar Board Result 2025 या बिहार बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें.
-
रोल नंबर और रोल कोड जैसी जरूरी जानकारी भरें.
-
सबमिट बटन दबाने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
छात्र भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
पिछले वर्षों में कब आया था बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?
पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए, बिहार बोर्ड आमतौर पर मार्च के महीने में ही इंटर का रिजल्ट घोषित करता है. 2024 में 23 मार्च, 2023 में 21 मार्च, 2022 में 16 मार्च, 2021 में 26 मार्च और 2020 में 24 मार्च को नतीजे जारी किए गए थे. इस बार भी संभावना है कि रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित हो सकता है.