बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होते ही तरह-तरह की खबरें सामने आने लगी है। मालूम होकि बीते रोज 1 फरवरी को परिक्षा के पहले ही दिन जहां पेपर लीक की खबर आई तो वहीं दूसरी तरफ बोर्ड परिक्षा के दौरान हुई एक घटना भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, हुआ ये है कि बोर्ड परिक्षा के दौरान एक सेंटर पर 300 लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर एक लड़के को कुछ यूं सदमा लगा कि वो बेहोश हो गिर पड़ा। उसकी हालत इतनी खराब हुई कि उसे अस्पातल में भी भर्ती कराना पड़ा।
अब इस मामले को आपको विस्तार से बताएं तो ये घटना बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट कन्वेंट स्कूल में हुई है, जो छात्राओं के लिए विशेष तौर पर बोर्ड परिक्षा का केंद्र बनाया गया है। पर यहां गलती से अलामा इकबाल कॉलेज का एक छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर भी पड़ा गया। क्योंकि मनीष ने बोर्ड परीक्षा फॉर्म में जेंडर केटेगरी में मेल की जगह फीमेल भर दिया था, ऐसे में उसका सेंटर छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र चला गया। बताया जा रहा है कि मनीष किसी तरह से परिक्षा देने उस कॉलेज में तो पहुंच गया पर जब उसने वहां जाकर देखा कि एग्जामिनेशन हॉल में सिर्फ लड़कियां ही लड़कियां थी, तो उसकी हालत खराब हो गई।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो मनीष को परिक्षा केंद्र में जिस कमरे में पेपर लिखना था वहां उसके अलावा 322 लड़कियां परीक्षा दे रही थी। ऐसे में इतनी सारी लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर वो असहज हो गया और धीरे धीरे उसकी स्थिति इतनी खराब हुई कि वो बेहोश हो कर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में जैसे ही ये खबर परिक्षा केंद्र से बाहर आई क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और इस तरह बिहार बोर्ड परिक्षा के कई कारनामों के बीच इस लड़के की खबर ने सुर्खियां बटोर ली। First Updated : Thursday, 02 February 2023