Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले बल्ले, दोगुनी हुई प्राइज मनी

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे के बाद जारी किया जाएगा. इस बार बोर्ड ने टॉपर्स के लिए बड़ी सौगात दी है, जिसमें इनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है. इससे मेधावी छात्रों को न केवल आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उनकी मेहनत का उचित सम्मान भी होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1 बजे के बाद घोषित किया जाएगा, और इस बार टॉपर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने टॉपर्स को दी जाने वाली इनामी राशि को दोगुना कर दिया है. अब तक, मैट्रिक और इंटरमीडिएट के पहले स्थान पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाता था, लेकिन अब यह राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को अब 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75,000 रुपये थे, जबकि तीसरे स्थान के छात्रों को अब 1 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 50,000 रुपये थे. चौथे से दसवें स्थान तक के विद्यार्थियों को 30,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी. बिहार बोर्ड हर साल अपने टॉपर्स को लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित करता है, लेकिन इस बार की यह नई पहल मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो