जात, भात और बिहार: वोटरों से क्या बोल गए प्रशांत किशोर? बेहद अहम हैं सियासी मायने

Bihar By Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उप चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी के प्रचार के लिए वो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वोटिंग प्रवृत्तियों को राज्य की प्रगति में बाधा बताया. उन्होंने कहा कि जात और भात के नाम पर वोट करना बंद करें.

Bihar By Election: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रामगढ़ के मतदाताओं से भाजपा का समर्थन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भाजपा फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रही है और यह सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से जाति और मुफ्त राशन के आधार पर वोट देने की प्रवृत्ति से बाहर आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसी वोटिंग प्रवृत्तियों के कारण राज्य की प्रगति में बाधा आ रही है. 

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभा करने पहुंचे थे. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए राजनीति को ठहराया जिम्मेदार है.

‘जात’ और ‘भात’

प्रशांत किशोर ने बिहार की पिछली सरकारों और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राज्य की उपेक्षा पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 35 सालों तक पूरे बिहार को जाति में उलझाए रखा. पिछले 10 वर्षों से मोदी सरकार ने पांच किलो राशन के बदले आपको धोखा दिया है. बेहतर भविष्य के लिए ‘जात’ और ‘भात’ के आधार पर वोट देना बंद करें.

नीतीश पर निशाना

किशोर ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने लालू युग के अपराधियों की जगह अब एक असंवेदनशील प्रशासन को बढ़ावा दिया है. उन्होंने वर्तमान भूमि सर्वेक्षण के कारण मची असंतोष की लहर, बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि, और स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की अनिवार्यता से जनता को हो रही कठिनाइयों का मुद्दा उठाया.

'भाजपा को समर्थन देने से बचें'

प्रशांत किशोर ने मतदाताओं को चेतावनी दी कि यदि वे भाजपा का समर्थन करेंगे, तो नीतीश कुमार को और शक्ति मिलेगी और उनकी समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहेंगी. भाजपा के समर्थन से स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा. बता दें जन सुराज बिहार के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है.

'स्कूल बैग' चुनाव चिन्ह

रामगढ़ के अलावा इमामगंज, बेलागंज, और तरारी विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे. इन सीटों पर चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि विधायकों ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. जन सुराज पार्टी ने इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और चुनाव आयोग ने उन्हें 'स्कूल बैग' का चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.

calender
30 October 2024, 11:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो